प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
केंन्द्र सरकार ने असंगठित झेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए 15 फरवरी 2019 से एक पेंशन योजना लागू किया है जिसका नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत 18 – 40 वर्ष तक के कामगार जुड़ सकते हैं और 60 वर्ष पूरे होने के बाद ₹3000/प्रतिमाह पेंशन का लाभ ले सकते हैं। इस योजना का मुख्य उदेश्य असंगठित झेत्र के मजदूरों को बुढ़ापे में आर्थिक सहारा देना है क्योंकि 60 वर्ष के बाद श्रमिक इतने सक्षम नहीं रहेंगे कि वो काम करके पैसे कमायेंगे फिर अपना गुजारा करेंगे। इस योजना से जुड़े किसी भी श्रमिक की यदि मृत्यु हो जाती है तो उसके पत्नी को ताउम्र पेंशन की आधी रकम ₹1500/प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है।

असंगठित झेत्र के अंतर्गत आने वाले कामगार –
छोटे किसान, भूमिहीन मजदूर, दिहाड़ी मजदूर, बंधुआ मजदूर, प्रवासी मजदूर, ईट भट्ठों और पत्थर खदानों में काम करने वाले मजदूर, नमक मजदूर, पशुपालन करने वाले, पशु चालित वाहन चलाने वाले, सफाईकर्मी, पेपर पहुंचाने वाला, मोची, शरीर पर सामान ढोने वाला, वाहन में काम करने वाले श्रमिक, रिक्शा चालक, रेहड़ी लगाने वाले, फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता, नाई, बुनकर इत्यादि इस योजना से जुड़कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
* प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक शर्तें
यदि आप श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM Scheme) में अपना पंजीकरन करना चाहते हैं। इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक शर्तों को पूरा करना आवश्यक है। वो क्या है चलिए जान लेते हैं –

• पहली शर्त ये है कि असंगठित झेत्र से जुड़ा हुआ कामगार होना चाहिए ।
• आवेदक का उम्र 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 40 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति इस योजना के तहत पंजीकरण नहीं करा पायेंगे।
• यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि आप किसी सरकारी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रहे हों।
• आवेदक का वेतन ₹15000/प्रतिमाह से कम होना चाहिए।
* श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए कितने रूपये जमा करने होंगे –
60 वर्ष पूरा होने के बाद इस पेंशन का लाभ लेने के लिए प्रतिमाह कितने रुपये जमा करने होंगे यह आपके वर्तमान उम्र पर निर्भर करेगा। यदि आप 18 वर्ष की उम्र से हीं जुड़ जाते हैं तो यह 55 रूपए/प्रतिमाह से शुरू होती है और उम्र के हिसाब से बढ़ते हुए यदि आप 40 वर्ष की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपए/प्रतिमाह रखी गयी है।आप इस स्कीम में प्रतिमाह जितना अंशदान करते हैं उतना हीं सरकार भी आपके लिए करती है।
चलिए साधारण भाषा में उदासरण के द्वारा इस टर्म को समझते हैं, मान लिजीए की आपकी उम्र 25 वर्ष है। 25 वर्ष के उम्र से यदि आप जुड़ते हैं तो उसके लिए 80 रुपये/प्रतिमाह निर्धारित की गई है जो आप करेंगे और साथ मे सरकार भी आपके स्कीम में 80 रुपये/प्रतिमाह जमा करेगी। यानि की आपका इस स्कीम जमा होनेवाला रुपया ₹160/प्रतिमाह होगा।
• प्रतिमाह, तीन महीने, छ: महीने या एक साल जिस भी तरह से आप पैसे जमा करने में सहज महसूस करेंगे आप वो किश्त चुन सकते हैं।
• पंजीकरण के समय आप अपना जो भी बैंक अकाउंट देंगे आपका रुपया उसी बैंक अकाउंट से कटकर जमा होगा और आपके 60 वर्ष पूरा होने के बाद आपको उसी बैंक अकाउंट में प्रतिमाह ₹3000 दिया जाएगा।
* प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करें -( PMSYM Apply Online )
चलिए जानते हैं कि PMSYM स्कीम के लिए आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं –
Read This ,